Monthly Meeting of School Principals Focuses on Upcoming Exams and Quality Education अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर सीआरसी बैठक संपन्न, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMonthly Meeting of School Principals Focuses on Upcoming Exams and Quality Education

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर सीआरसी बैठक संपन्न

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा पर हुआ जोर टो- 3 सितंबर एयूआर 19 कैप्शन- औरंगाबाद में आयोजित बैठक में उपस्थित सीआरसी समन्वयक व अन्य लोग औरंगा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 3 Sep 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर सीआरसी बैठक संपन्न

पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सीआरसी में समन्वयक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र के सभी संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में 10 सितंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। समन्वयक ने कहा कि इस सीआरसी से शहर के सभी विद्यालय जुड़े हुए हैं और प्रत्येक माह प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से शिक्षा विभाग के कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपसी समन्वय एवं नवाचार पर बल दिया जाएगा। युगल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौरी शंकर सिंह ने परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने की विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने प्रधानाध्यापकों से अपील की कि शुरुआत से ही बच्चों में अच्छे संस्कारों का समावेश किया जाए, ताकि वे ईमानदारी से परीक्षा दें। बैठक में प्रमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, अमित सिन्हा, मीनाक्षी कुमारी, एकता कुमारी, वंदना कुमारी, मीना कुमारी, नैयर शाहीन, जफर आलम, देवेश भारद्वाज और सुषमा कुमारी सहित कई प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।