मॉब लिंचिंग घटना के आरोपियों के घर डुगडुगी बजाकर चिपकाया इश्तेहार
औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना में चार लोगों की मौत के बाद, पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया। विवाद 15 जनवरी को कार खड़ी करने पर हुआ, जिसमें वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।...
औरंगाबाद। नवीनगर थाना पुलिस के द्वारा तेतरिया मोड़ पर मॉब लिंचिंग की घटना में चार लोगों की हुई मौत मामले में फरार अभियुक्त के घर रविवार की शाम इश्तेहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय नें बताया कि बीते 15 जनवरी को तेतरिया मोड़ पर कार खड़ी करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। विवाद को बढ़ता देख कार सवार युवकों ने गोली मारकर वृद्ध की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद भीड़ ने कार सवार लोगों पर हमला कर दिया था। इस दौरान कई लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। न्यायालय के द्वारा अभियुक्त महुअरी गांव निवासी परदेसी चौहान, संदेश चौहान, शिव चौहान तथा छोटेलाल चौहान एवं फुटहरवा गांव निवासी चंदन चौहान तथा दीपक उर्फ छोटू चौहान के विरुद्ध इश्तेहार निकाला गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अभियुक्तों के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है। इसके बाद भी अगर अभियुक्त हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।