16 रनों से जीत कर फाइनल में पहुंची जलपुरा की टीम
फोटो-21 जनवरी एयूआर 3 बड़ी फील्ड पर मिलेनियम कप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन के दौरान अतिथि हसपुरा, संवाद सूत्र हसपुरा
हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी फील्ड पर चल रहे मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को अरवल के कलेर और औरंगाबाद के जलपुरा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इसमें जलपुरा की टीम 16 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर बैंटिंग करते हुए जलपुरा की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। जवाब में उतरी कलेर की टीम ने 13 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई। शिक्षक मनोज कुमार यादव और आशिफ इकबाल में मैच कमेंट्री की। अंपायर की भूमिका राजवीर कुमार रिंकू ने निभाई। खिलाड़ियों से परिचय लेकर विधायक भीम कुमार सिंह ने मैच का उदघाटन किया। जिप प्रतिनिधि मो. एकलाख खां, दाउदनगर जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ गुंजन, डा. अरविंद कुमार साधू, डिंडिर पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, पैक्स प्रतिनिधि पिंटू शर्मा, पूर्व प्रमुख विजय यादव, राजद अध्यक्ष मनीष यादव, कामख्या नारायण सिंह, अशोक यादव को कमेटी के द्वारा शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट संस्थापक दीपक कुमार, अध्यक्ष शहबाज मिनहाज, राजू भारती, रजत गुप्ता, जय प्रकाश कुमार, रवि कुमार लालू, प्रिंस शौंडिक, मनीष यादव, राणा कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।