बैठक में झंडोत्तोलन का समय हुआ निर्धारित
कई लोगों को किया जाएगा सम्मानित, बैठक में लिया गया निर्णय ल ल ल लल ललल लल ल ल ल ल ल ल लल लल ल लल ल
नवीनगर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में मंगलवार को उप प्रमुख लव कुमार सिंह की अध्यक्षता में झंडोतोलन का समय निर्धारित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने किया। उपस्थित लोगों को बीडीओ ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि अनुग्रह नारायण स्टेडियम में 9 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:15 में, नवीनगर थाना परिसर में 9:30 में, नगर पंचायत कार्यालय पर 9:45 में, रेफरल अस्पताल पर 10:30 में, प्रखंड संसाधन केंद्र पर 10:45 में तथा अंचल कार्यालय पर 11 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी गांव में छात्र-छात्राओं के द्वारा 26 जनवरी के मौके पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उप प्रमुख ने बताया कि 26 जनवरी के मौके पर प्रखंड कार्यालय में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कार्मियों पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में जितने भी गणमान्य लोग हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कहा कि प्रखंड की सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर आयोजन स्थल पर ही पीआरएस के द्वारा लोगों सें आवेदन लेकर जॉब कार्ड बनाया जाएगा। मौके पर बीईओ राज नारायण राय, बीएओ विनयकांत पाठक, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अभय कुमार, बीपीआरओ पंकज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड सुमित्रा कुमारी, आवास पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार, रंधीर कुमार समेत सभी पंचायत सचिव विकास में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कचहरी सचिव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।