रूई फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
बियाडा परिसर में लगी भीषण आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम रुपए के सामान जल गए। जानकारी के अनुसार रूई फैक्ट्री का संचालन औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिं

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के बियाडा परिसर स्थित एक की रूई फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लगी। इस अगलगी में करोड़ों रुपए के सामान जल गए। जानकारी के अनुसार रूई फैक्ट्री का संचालन औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र विवेक कुमार के द्वारा किया जाता है। सोमवार को अचानक फैक्ट्री में आग लगी। यहां अंदर काम कर रही महिलाओं ने शोर मचाया। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां यहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री के अंदर रखी सात से अधिक मशीनें और लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। इस संबंध में फैक्ट्री मालिक विवेक कुमार ने बताया कि इस अगलगी में 80 से 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ज्यादातर मशीनें और तैयार किया हुआ माल जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी आपूर्ति स्वास्थ्य विभाग को करनी थी और संभवत: शार्ट सर्किट या किसी मशीन से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी। फायर ब्रिगेड के सहायक अग्निशमन पदाधिकारी लाकेश्वर प्रसाद सहित पूरी टीम यहां मौजूद रही। बियाडा के डीजीएम ने भी यहां का दौरा किया। उन्होंने घटना के कारणों की जानकारी ली। कहा कि इसकी रिपोर्ट वरीय स्तर पर भेजी जाएगी। --------------------------------------------------------------------------------------- रूई फैक्ट्री में लगी आग में मजदूर बाल-बाल बचे। बताया गया कि महिला मजदूर सहित अन्य लोग काम कर रहे थे। इसी बीच कार्य स्थल के बाहरी हिस्से से किसी मशीन की चिंगारी से लपट उठी। इसके बाद आग फैल गई। महिला कर्मी शोर मचाती हुई बाहर निकली फिर अन्य कर्मी भी शोर मचाने लगे। सूचना पर एमएलसी दिलीप कुमार सिंह भी पहुंचे। अन्य लोगों की सहायता से तैयार किए गए कुछ माल और रॉ मेटेरियल को वहां से हटवाया। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग को बैंडेज आदि की आपूर्ति की जानी थी और उससे पहले यह घटना घट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।