Local Youth Employment Demand in NTPC Project 80 Jobs for Locals Proposed एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने को डीएम से मिले, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsLocal Youth Employment Demand in NTPC Project 80 Jobs for Locals Proposed

एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने को डीएम से मिले

फोटो- 12 सितंबर एयूआर 19 राष्ट्रीय करणी सेवा के संगठन मंत्री औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनटीपीसी परियोजना और संबद्ध काम में क

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 12 Sep 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने को डीएम से मिले

एनटीपीसी परियोजना और संबद्ध काम में कम से कम 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर दिया जाना चाहिए। यह मांग राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव महामंत्री रणधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को डीएम के समक्ष रखी। उन्होंने परियोजना में रोजगार और विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा। कहा कि परियोजना जिले की सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजना है, जहां स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आम जनता के लिए स्वास्थ्य एवं विकास की संभावनाएं हैं। लेकिन वर्तमान में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिल रही है। उन्होंने प्रस्तावित किया कि एनटीपीसी के फंड का उपयोग कर युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना चाहिए, ताकि प्रशिक्षित युवा सीधे परियोजना और संबद्ध क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकें।

नवीनगर में एक बड़ा अस्पताल बनाया जाए, जिससे गरीब और प्रभावित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल क्षेत्र के युवाओं का रोजगार पंजीकरण शिविर जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि कामगारों को न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।