Lightning Strikes Young Men in Madanpur One Dead One Critical वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsLightning Strikes Young Men in Madanpur One Dead One Critical

वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मृतक की चार माह पूर्व हुई थी शादी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ड़ा मोड़ के पास गुरुवार को पीपल के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झु

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 5 Sep 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मदनपुर, एक संवाददाता मदनपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा मोड़ के पास गुरुवार को पीपल के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के आंजन पंचायत के चिरैयाटांड़ निवासी किशोरी यादव के 22 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी युवक पडरा निवासी जितेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से औरंगाबाद किसी काम से जा रहे थे।

इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे चौखड़ा मोड़ के पास पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सनोज को मृत घोषित कर दिया और पंकज को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉ. कुमार जय ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक सनोज कुमार की शादी चार माह पूर्व अटल बिगहा निवासी कमलेश यादव की पुत्री प्रमिला कुमारी से हुई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातमी माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।