कॉलेज में बनाया जा रहा है कोविड केयर सेंटर
यादव कॉलेज में 51 बेड की होगी व्यवस्था फोटो - 27 अप्रैल एयूआर 10कैप्शन - कॉलेज में तैयारियों की जानकारी लेते डीपीएम व अन्यफोटो - 27 अप्रैल एयूआर 11कैप्शन- ट्रक से उतारे जा रहे बेडऔरंगाबाद ।...

औरंगाबाद शहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को यहां 51 बेड उपलब्ध कराए गए। इन बेड को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लगाया जाएगा। डीएम के आदेश पर यहां सेंटर तैयार किया जा रहा है। इससे पहले तीन जगहों पर कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नया सेंटर तैयार हो रहा है जिसे जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। यहां मरीजों की जांच के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि इस सेंटर को तैयार किया जा रहा है जहां कोरोना संक्रमित होने पर मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। वर्तमान में प्रखंड कार्यालय के समीप डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का संचालन हो रहा है। इसके अलावा सिरिस में सेंटर का संचालन किया जा रहा है। बभंडीह में भी सेंटर तैयार है वहीं दाउदनगर के तरार में कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यहां लगाए जाने वाले बेड बाहर से मंगाए गए हैं। डीपीएम ने बताया कि वैसे मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा जिन्हें संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही होगी। यहां डॉक्टरों और कर्मियों की तैनाती होगी जो मरीजों की देखभाल करेंगे। इस कोविड केयर सेंटर का संचालन 24 घंटे होगा।
