औरंगाबाद में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर, घरों में कैद हुए लोग
सुबह के 10 बज रहे हैं और इस समय औरंगाबाद का रमेश चौक जाम में पिसता रहता था लेकिन आज रविवार के दिन यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। जनता कर्फ्यू का असर और लोगों की जागरूकता के कारण इक्के दुक्के लोग...
सुबह के 10 बज रहे हैं और इस समय औरंगाबाद का रमेश चौक जाम में पिसता रहता था लेकिन आज रविवार के दिन यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। जनता कर्फ्यू का असर और लोगों की जागरूकता के कारण इक्के दुक्के लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं। एक सिपाही मुंह पर रुमाल बांधे आते-जाते लोगों को देख रहा है। जिला परिषद, जहां हमेशा हजारों ग्राहक मोबाइल की खरीद सहित अन्य कार्यों को लेकर पहुंचते थे वहां भी शटर गिरे हुए हैं और कहीं कोई गतिविधि नहीं है। कुछ महिला सिपाही धर्मशाला की तरफ से पैदल ही लाठी लेकर घूमती नजर आती हैं और लोगों से बंद की अपील करती है।
जामा मस्जिद के समीप भी कुछ महिला सिपाही ही लोगों को बंद के लिए प्रेरित कर रही हैं। शहर में लोगों ने जनता कर्फ्यू को लेकर दुकानें नहीं खोलने में अपनी भलाई समझी जिसके कारण चाय और पान तक की छोटी दुकानें भी बंद हैं। रमेश चौक से दो सिरों में बंटे औरंगाबाद शहर में पिन ड्रॉप साइलेंस वाली स्थिति है। रमेश चौक से बाईपास के बीच कुछ महिला सिपाही स्कूटी से घूमती और चर्चा करती हुई नजर आती हैं। ज्यादातर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सावधानी भी बरतती हैं और मास्क लगाकर ही इधर-उधर घूम रही हैं।
ओवर ब्रिज से आगे बस स्टैंड, जो कि हमेशा गुलजार रहता था, आज सन्नाटे में लिपटा हुआ है। सभी यात्री बसें बस स्टैंड में खड़ी हैं और कई बसों को मालिकों के घर पर लगा दिया गया है। बंदी में कोई काम नहीं है। बस चालक और कर्मी अपने अपने घरों पर आराम कर रहे हैं। यहां एक व्यक्ति मिलता है जो दूर से ही हाथ हिलाकर कहता है 'बस स्टैंड बंद हव, घरे चल जा'। युवक पीठ पर बैग लादे हुए पैदल ही घर की ओर बढ़ रहे हैं। पूछने पर बताते हैं कि चतरा जाना है जो यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
रिक्शा चालक, टेंपो चालक से लेकर बसों और अन्य वाहनों के चालक भी जनता कर्फ्यू के समर्थन और कोरोना वायरस के संक्रमण की आने वाली आहट से सावधानी बरत रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी कहीं नजर नहीं आए और औरंगाबाद लॉक डाउन वाली स्थिति में है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।