गैस उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराना जरूरी
विभिन्न गैस एजेंसी के संचालकों को दिया गया निर्देश फोटो- 2 अगस्त एयूआर 8 कैप्शन- शुक्रवार को औरंगाबाद में दौर पर पहुंची अधिकारी का स्वागत करते...
सभी उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। जो उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं कराएंगे उनकी सब्सिडी बंद कर दी जा सकती है। बहुत सारे उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी कराया भी है। प्रयास किया जा रहा है कि एक दो महीने के अंदर शत प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा करवा लिया जाए। उक्त बातें भारत पेट्रोलियम के गया सेल्स एरिया की सेल्स ऑफिसर बीसवोजा स्वैन ने शुक्रवार को जिले में विभिन्न गैस एजेंसियों का भ्रमण करने के बाद कही। उन्होंने धरमपुरा भारत गैस ग्रामीण वितरक, पौथू गैस ग्रामीण वितरक और मगध गैस एजेंसी का दौरा किया। सेल्स ऑफिसर ने विभिन्न जानकारी सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स को दी। उनके कार्य और दायित्व के बारे में चर्चा की। उनके व्यवसाय के बारे में चर्चा की गई। कहा कि इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। एजेंसी के कर्मी घर-घर जाकर ई-केवाईसी कर रहे हैं। सुरक्षा जांच पर बल देते हुए बताया गया कि सभी उपभोक्ताओं को अपने गैस के सुरक्षा मानकों की जांच जरूर करनी है। गैस एजेंसी के कर्मी जाकर सुरक्षा मानकों की जांच करते हैं, इसके लिए ग्राहकों को कोई राशि नहीं देनी है। केंद्र सरकार इसके लिए पैसा देती है। अगर पाइप लीक करती है तो एजेंसी से ही नई पाइप न्यूनतम राशि पर दी जाती है, जिसकी रसीद दी जाती है। सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए सभी उपभोक्ताओं को अपने गैस सिलेंडर की जांच करानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।