देव बाजार में अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी
कार्रवाई की मांग, सूर्य कुंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों और ठेला-वाहनों ने सड़क पर कर लिया है अतिक्रमण

प्रसिद्ध तीर्थस्थल सूर्य नगरी देव के नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। सूर्य कुंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों और ठेला-वाहनों के कारण सड़क पर अतिक्रमण फैल गया है। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देव पूरी तरह अतिक्रमण की जद में है। छठ पर्व के दौरान प्रशासन की सख्ती से स्थिति कुछ दिनों के लिए सुधर जाती है, लेकिन त्योहार समाप्त होते ही अतिक्रमणकारी फिर से सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं। सूर्यकुंड के आस-पास दर्जनों ठेले और वाहन खड़े रहने से भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बन जाती है।
देव का मुख्य बाजार और सब्जी मंडी सूर्यकुंड तालाब से जुड़ा हुआ है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खासकर रविवार और मंगलवार को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इन दिनों हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, जिससे जाम की स्थिति घंटों बनी रहती है। वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। प्रशासन की ओर से रविवार और मंगलवार को रोड रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का डायवर्जन किया जाता है और थाना मोड़ से रानी तालाब की ओर भेजा जाता है, लेकिन अतिक्रमण की समस्या यथावत बनी रहती है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई है। जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर देव को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




