बैठक में थानाध्यक्षों को नये अपराधिक कानून की दी जानकारी
फोटो- 4 अगस्त एयूआर 7पुलिस पदाधिकारी द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ अनुमंडल स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नए अपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई। बैठक में...
दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ अनुमंडल स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नए अपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई। बैठक में अवैध बालू चोरी पर छापेमारी करने, शराब संबंधित छापेमारी करने के साथ मिशन 75 के अनुरूप कांडों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान, वारंट/कुर्की का त्वरित निष्पादन करने तथा अन्य विविध विषय पर चर्चा की। क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, कम्यूनिटी पुलिसिंग के साथ एससी-एसटी मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने को कहा। नए कानूनों के कार्यान्वयन पर दिशा निर्देश के साथ नए कानूनों के आधार पर बनाये जाने वाले रजिस्टर को संधारित करने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर दाउदनगर अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां, देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।