Hotel Operator Dies from Electric Shock in Manjurahi Family Mourns Loss करंट की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsHotel Operator Dies from Electric Shock in Manjurahi Family Mourns Loss

करंट की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत

कचहरी के समीप होटल का करता था संचालन से के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवां गांव निवासी स्व. सी

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 10 Sep 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही के समीप सोमवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक होटल संचालक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवां गांव निवासी स्व. सीताराम प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है। वह मंजुराही में मकान बनाकर परिवार सहित रहते थे। परिजनों के मुताबिक रोज की तरह सुबह घर के पास टहलने निकले थे। इसी दौरान पहले से टूटकर गिरे बिजली का तार के संपर्क में आ गए। करंट लगते ही वे बेहोश होकर गिर पड़े।

परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी मीना देवी और पुत्री स्नेहा कुमारी दहाड़ मारकर रोने लगीं। अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर नगर थाना के एएसआई चंदन कुमार अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गिरे हुए तार की चपेट में आना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिया जाए। घटना की जानकारी पाकर पूर्व विधान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह एवं लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। बताया कि मृत्युंजय कुमार औरंगाबाद कचहरी के सामने महाकाल मंदिर के बगल में होटल मुस्कान नामक चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। परिवार की आजीविका इसी होटल पर निर्भर थी। तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर रहे मृत्युंजय अपने पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।