25 को डुमरी आएंगे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
फोटो- 21 जनवरी एयूआर 91 मोर्चा की गरीब संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतन रा

कुटुंबा प्रखंड के डुमरी हाई स्कूल के मैदान में आगामी 25 जनवरी को हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा की गरीब संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व बिहार सरकार के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन शिरकत करेंगे। उनके आगमन के प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को रथ निकल गया जिसे राष्ट्रीय सचिव श्रवण भुइयां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव भीम प्रताप सिंह, एससी-एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रेम भुइयां, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, भोला सिंह, विजय मांझी, जितेंद्र कुमार, रवि रंजन भुइयां, अशोक भुइयां, राजबली भुइयां, सुनील भुइयां, संतोष कुशवाहा, रंजीत भुइयां आदि थे। इन्होंने बताया कि यह रथ गांव-गांव जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।