Gunfire Incident at Bharat Mala Expressway Project Camp Threatening Note Found भारतमाला परियोजना के बेस कैंप पर फायरिंग, प्रादेशिक, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGunfire Incident at Bharat Mala Expressway Project Camp Threatening Note Found

भारतमाला परियोजना के बेस कैंप पर फायरिंग, प्रादेशिक

तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर पर्चा फेक चलते बने, एक मिनट से भी कम समय तक रुके 8 राउंड हवाई फायरिंग की। मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया है। इस मामले में प्रोजेक्ट के लाइजनिंग मैनेजर स

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 24 Dec 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on
भारतमाला परियोजना के बेस कैंप पर फायरिंग, प्रादेशिक

कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 से सटे धनीबार गांव के समीप बने भारतमाला कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे परियोजना के बेस कैंप के मुख्य द्वार के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधी गोलीबारी कर चलते बने। इस क्रम में उन्होंने वहां एक पर्चा भी छोड़ा। जानकारी के अनुसार उन्होंने 7-8 राउंड हवाई फायरिंग की। मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया है। इस मामले में प्रोजेक्ट के लाइजनिंग मैनेजर सत्यव्रत पाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि शाम के तकरीबन 7:45 बजे कैंप के गेट पर तीन अज्ञात व्यक्ति पिस्टल लिए आए और हवाई फायरिंग की। गेट के अंदर कागज का एक फेंककर हरिहरगंज की ओर भाग निकले। उन्होंने बताया कि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारी और वरीय प्रोजेक्ट मैनेजर को दी, साथ ही स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बेस कैंप पर पहुंचे। कैंप पर तैनात सुरक्षा गार्ड से घटना की जानकारी ली। अपराधियों के द्वारा फेके गए पर्चे को अपने कब्जे में लिया और मामले की तहकीकात में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी यहां एक मिनट से भी कम समय तक रुके। उनका उद्देश्य दहशत फैलाना था। यह मामला रंगदारी से जुड़ा प्रतीत होता है। मौके से प्राप्त प्रिंटेड पर्चे में झारखंड प्रदेश के शुभम सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है। पर्चे में बिना मैनेज किए कंपनी के क्षेत्र में काम न करने की बात कही गई है। झारखंड प्रदेश के कुणाल की हत्या का जिक्र भी पर्चे में है और इस बाबत डब्लू से बदला लेने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में दिखे अपराधियों के पहचान का प्रयास जारी है। पूर्व में भी शुभम के नाम से आए थे कई धमकी भरे फोन पूर्व के दिनों में भी शुभम के नाम से अंबा और आस-पास के इलाके के कई लोगों को धमकी भरे फोन आए थे। हालांकि इसकी चर्चा लोगों ने दबे जुबान से की थी पर एक पूर्व प्रतिनिधि ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को भी दी थी। इस मामले पर काफी छानबीन भी हुई थी। एक बार फिर इस घटना में शुभम का नाम आया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।