Grand Kali Puja Celebration in Bhakrua Village with South Indian Temple Theme दक्षिण भारतीय शैली में सजेगा मां काली पूजा का पंडाल, पेज 4 फ्लायर, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGrand Kali Puja Celebration in Bhakrua Village with South Indian Temple Theme

दक्षिण भारतीय शैली में सजेगा मां काली पूजा का पंडाल, पेज 4 फ्लायर

भखरूआं में दो सौ सालों से अधिक है पूजा की परंपरा थ किया जाएगा। यहां दो शताब्दियों से अधिक समय से काली मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती आ रही है। इस

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 12 Sep 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण भारतीय शैली में सजेगा मां काली पूजा का पंडाल, पेज 4 फ्लायर

दाउदनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद रोड के भखरूआं गांव में इस वर्ष काली पूजा का आयोजन दक्षिण भारतीय मंदिर की झलक के साथ किया जाएगा। यहां दो शताब्दियों से अधिक समय से काली मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती आ रही है। इस बार पंडाल का स्वरूप दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित होगा, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आयोजन पर लगभग सात लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें चार लाख रुपये पंडाल निर्माण पर तथा शेष राशि शोभायात्रा और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च की जाएगी। तिवारी गांव तक आकर्षक लाइटिंग लगाई जाएगी जिससे वातावरण और भी मनमोहक होगा।

पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी ने बताया कि वर्ष 2014 से 2024 तक उन्होंने अध्यक्ष रहते हुए काली पूजा का भव्य आयोजन कराया। अपने पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पूजा को नए स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया। उनके कार्यकाल में बंगाल से कारीगर बुलाकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाता था जो आज भी जारी है। अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष किसी न किसी मंदिरों के आकार लेकर यहां पंडाल का निर्माण किया जाता है। भखरूआं मोड़, तिवारी मुहल्ला की काली पूजा इस बार अब तक की सबसे यादगार होगी। श्रद्धा और उत्साह के अद्वितीय संगम के रूप में यह आयोजन क्षेत्र में नई छाप छोड़ेगा। इसमें झारखंड के रामगढ़ से बुलाए गए बैंड-बाजे के साथ हाथी, घोड़े और उंट भी शामिल होंगे। आधुनिक रोशनी और सजावट से सजा यह पंडाल क्षेत्रीय आकर्षण का केंद्र बनेगा। पूजा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। इस बार की काली पूजा अब तक की सबसे ऐतिहासिक होगी। साल 2021 में पटना के रुकनपुरा इलाके में भी दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित एक भव्य पंडाल बनाया गया था, जो मंदिरनुमा स्वरूप और रंग-बिरंगी लाइटिंग के कारण लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर गया था। गांव का पंडाल भी उसी शैली से प्रेरित होकर श्रद्धालुओं को भव्य अनुभव देगा। पूजा को सफल और भव्य बनाने में आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनमें हरेंद्र तिवारी, ज्ञानदत्त तिवारी, प्रतीक राज, श्रीराम तिवारी, सिंधु राज, सोनू कुमार, भास्कर तिवारी, सुनील तिवारी और राकेश रंजन शामिल हैं। ------------------------------------------------------------------------------------------ दाउदनगर नगर क्षेत्र के भखरुआं चौक स्थित तिवारी मुहल्ले में मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है। यहां पूजा-अर्चना और का आयोजन होता है। यह स्थल नगर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटकर मां काली के दर्शन और पूजा में शामिल होते हैं। इस प्रकार दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में इस बार भखरूआं गांव का काली पूजा श्रद्धा और भव्यता के संगम के रूप में क्षेत्रीय आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।