Goh Block Meeting Reviews 20-Point Program and Addresses Officials Issues गोह में बीस सूत्री बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsGoh Block Meeting Reviews 20-Point Program and Addresses Officials Issues

गोह में बीस सूत्री बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा

फोटो- 14 अगस्त एयूआर 9ह उर्फ कुंजन सिंह ने किया। बैठक में सभी सरकारी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने उपाध्यक्ष के लिए कार्यालय आवंटन न होने और कुछ अधिकारियों द्वारा फोन कॉल रिसीव न...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 14 Aug 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
गोह में बीस सूत्री बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा

गोह प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश पासवान ने की और संचालन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह उर्फ कुंजन सिंह ने किया। बैठक में सभी सरकारी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने उपाध्यक्ष के लिए कार्यालय आवंटन न होने और कुछ अधिकारियों द्वारा फोन कॉल रिसीव न करने की शिकायत की। सचिव सह बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि उपाध्यक्ष के लिए पूर्व में एक अलग कमरा दिया गया था जिसे उपयुक्त नहीं माना गया। फिलहाल अध्यक्ष के कक्ष में ही उपाध्यक्ष के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है और आपत्ति होने पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में गोह, उपहारा, देवकुंड और बंदेया थाना, बिजली विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस सहित कई विभागों के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए निंदा की। अंचल, सहकारिता, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सीओ संजय कुमार, राजीव कुमार विद्यार्थी, जयकिशोर दुबे, दीनानाथ चंद्रवंशी, सुनील शर्मा, सुधीर मिश्रा, बीईओ अशोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, एमओ अभिनीत कुमार, सुभाष सिंह सहित कई पदाधिकारी, कर्मी और बीस सूत्री समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।