Foundation Laid for Bridge Over Madar River in Bihar Addressing Long-standing Demand रफीगंज में पुल समेत 22 सड़कों का किया शिलान्यास, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFoundation Laid for Bridge Over Madar River in Bihar Addressing Long-standing Demand

रफीगंज में पुल समेत 22 सड़कों का किया शिलान्यास

रफीगंज विधायक ने विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धियां गंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के भेटनियां गांव के पास मदार नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 13 Sep 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
रफीगंज में पुल समेत 22 सड़कों का किया शिलान्यास

रफीगंज प्रखंड के भेटनियां गांव के पास मदार नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास शनिवार को विधायक मो. नेहालुद्दीन ने किया। इसके उपरांत आयोजित आमसभा की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष अजीत यादव ने की। विधायक ने बताया कि भेटनियां पंचायतवासियों की यह मांग पिछले 50 वर्षों से लंबित थी। तेजस्वी यादव की सरकार के 17 महीने के कार्यकाल में इस पुल की स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसका परिणाम है कि आज इसका निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल का निर्माण पौथू, शाहपुर, बराही, परसिया, ईटार, बंका, कुसमी, फेसरा, हरवंशा समेत दर्जनों गांवों के लिए राहत लेकर आएगा। पुल तैयार हो जाने पर गोह और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा। इसके अलावा विधायक ने सिंही बुजुर्ग से बिहटा, मई खुर्द, करजरा, बराही मोड़ से फदरपुरा, पौथू से सईरा सहित 22 ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव राजद मो. कैसर, राजद जिला महासचिव सह पूर्व उप प्रमुख रणविजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामजन्म यादव, राजद नेता उपेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला पार्षद विकास कुमार उपस्थित रहे। ---------------------------------------------------------------------------------------------- विधायक ने किया पुल-पुलिया का उद्घाटन, गिनाई उपलब्धियां मदनपुर, एक संवाददाता। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत वार पंचायत के टंडवा गांव में विधायक की ऐच्छिक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क और पुल-पुलिया का शनिवार को विधायक नेहालुद्दीन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनसंवाद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ने कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क और पुल-पुलियों से ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने हमेशा गरीबों को अधिकार और हिम्मत देने का काम किया है। उन्होंने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार राम, मुखिया शिवपूजन राम, रामेश्वर कुमार रौशन, सोनू कुमार यादव उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।