शीघ्र होगी चैक डैम की मरम्मती
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के बलिगांव पंचायत के कोना गांव में मदार नदी पर बने 75 साल पुराने चैक डैम का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द ही इसकी मरम्मत का प्राक्कलन बनवाने का...
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के बलिगांव पंचायत के कोना गांव के मदार नदी पर बने 75 साल पुराने चैक डैम का निरीक्षण पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। पूर्व सांसद ने कहा कि 75 वर्ष पुराना यह चहका है। इससे एक पईन भी निकली है। उन्होंने कहा कि पांच छह साल पहले यहां पर आये थे। देखे कि जर्जर होने के कारण पानी का रिसाव हो जा रहा है। शीघ्र ही मरम्मत का प्राक्कलन बनवाया जायेगा। ग्रामीण हरेन्द्र सिह, सुशील सिंह, राणा सिंह, भीम सिंह, संतोष कुमार ने कहा कि इस चैकडैम से पईन निकली है। इसकी दूरी करीब 14 किलो मीटर है। दर्जनों गांवों का पटवन इससे होता है। भाजपा नेता विनय सिंह, सुबोध सिंह, संतोष साहू, शुभम सिंह, सोनू सिंह, शशि सिंह, बब्लू सिंह, विकेश सिंह, दीपू सिंह, भानु सिंह, राम कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, अशोक प्रसाद, शशिभूषण मिश्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।