पूर्व विधायक ने किया गांवों का दौरा
विकास कार्यों की दी जानकारी बेलाई, धनौती सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि इन्हें...

नवीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के साया, शिवा बिगहा, नयका बिगहा, अन्दुआ, कोसडिहरा, जोबे, मुरली बेलाई, धनौती सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि इन्हें बिहार सरकार के समक्ष रखकर निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




