शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से सामान जलकर राख
फोटो- 29 दिसंबर एयूआर 27 राने की दुकान में बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब त

नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के पुरहारा गांव के एक किराने की दुकान में बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे किराने की दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही दुकान में रखे गए बिक्री के पैसे, लूना बाइक, टीवी जल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर नवीनगर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह बुझाया। इस दुकान का संचालन शिवनाथ प्रसाद गुप्ता और उनकी पत्नी सुनैना देवी करती हैं। इसी दुकान से परिवार का भरण-पोषण होता है। रात में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। अगलगी की घटना से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। शिवनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घर चलाने के लिए यही एक मात्र सहारा था और वह भी आग से जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।