Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFarmers Protest Continues for 36 Days in Rafi Ganj Demanding Solutions

रफीगंज में धरना पर बैठे किसानों का होली मिलन समारोह

फोटो-19 फरवरी एयूआर 15 जागरूक किया। उत्तर कोयल नहर एवं किसानों की समस्या पर आधारित गीत गाए गए। किसान नेता डा. तुलसी यादव, डा. शिवनन्दन यादव, संतोष गिरी आदि ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के कुटकू डैम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 19 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
रफीगंज में धरना पर बैठे किसानों का होली मिलन समारोह

रफीगंज प्रखंड परिसर में किसान मजदूर मोर्चा मगध का धरना पिछले 36 दिनों से जारी है। बुधवार को इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्डू खां व सुधीर चंद्रवंशी ने की तथा सभा का संचालन सिद्धी यादव व भोला वर्मा ने किया। धरना-प्रदर्शन में ही होली मिलन समारोह आयोजित कर किसानों को जागरूक किया। उत्तर कोयल नहर एवं किसानों की समस्या पर आधारित गीत गाए गए। किसान नेता डा. तुलसी यादव, डा. शिवनन्दन यादव, संतोष गिरी आदि ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के कुटकू डैम में फाटक लगाने तथा अंगरा, कोटवारा व चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भोलानाथ वर्मा, चंद्रेश्वर प्रसाद यादव, सुरजीत पाठक, विशुनदेव यादव, प्रमोद साव, रमेश यादव, राजेश पासवान, रामपुकार यादव, रामअवध सिह, वीरेंद्र मेहता, साधु यादव, रामजी यादव, नागदेव यादव, दिनेश कुमार, कृष्णा चंद्रवंशी, सत्येन्द्र यादव, निर्मल सिंह चंद्रवंशी, सूर्यदेव यादव, दारोगा कुशवाहा, जयप्रकाश प्रजापति, निरंजन शर्मा, नन्हे पासवान, रामप्रवेश यादव, कृष्णा सिंह, शिव यादव, लालधारी चौधरी, जगदेव यादव, वीरेंद्र यादव, रामबली यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें