Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादFarmers in Haspura Fall Prey to Cyber Fraudsters Thousands Lost in OTP Scams

सावधान: अब किसान हैं साइबर ठगों के निशाने पर

हसपुरा प्रखंड के किसान साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं। सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जी फोन कॉल कर ठग किसान के खाते से पैसे निकाल रहे हैं। ईटवां गांव के किसान राम प्रवेश सिंह और उनके बेटे अनिल कुमार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 Aug 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के किसान अब साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं। सरकारी योजनाओं से मिलने वाली रकम के नाम पर फर्जी फोन कर जालसाज किसानों के खाते से पैसे निकाल ले रहे है। हसपुरा में दर्जनों किसानों के पास फर्जी कॉल रहे हैं। दो दिन पूर्व ईटवां गांव के किसान राम प्रवेश सिंह और उनके बेटे अनिल कुमार के खाते से 88 हजार रुपए निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीएम किसान निधि का रजिस्ट्रेशन का जांच होने का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और ओटीपी मांगा। ओटीपी देते ही थोड़ी देर बाद बाप-बेटे दोनों के खाते से 88 हजार रुपए निकाल लिए। हसपुरा आदर्श नगर के देवेंद्र कुमार उर्फ लोहा सिंह ने सूझबूझ से काम लिया तो ठगी होने से बच गए। 20 अगस्त को इनके मोबाइल पर एक फर्जी 6291529476 मोबाइल से फोन आया कि किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन जांच हो रहा है। ठगों ने यहां तक कि उनका डाटा तक व्हाट्सएप पर भेज दिया। उसके बाद पीएनबी बैंक के खाता नबंर की मांग की। उन्होंने समझदारी से काम लिया तो ठगों ने फोन काट दिया। दूसरी तरफ दो माह पहले इनके मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने व्हाट्सएप में डीपी लगाए हुए खुद को डीएसपी बताकर 923170707125 नबंर से फोन किया। ज्यादातर जिनके बेटे बाहर रहते हैं। उन्हीं के पास ठगों ने फोन करता है। उनका बेटा पुणे में रहकर नौकरी करता है। ठगों ने इन्हें फोन कर कहा कि आपका बेटा पंकज कुमार जो पुणे में एक रेप केस में पकड़ाया है। क्या करना है जेल में भेज दें या छुड़ाना है। अपराधियों ने लाखों रुपए की डिमांड की। थोड़ी देर के लिए वे डर गए। परन्तु सूझबूझ से काम लेते हुए उनके पत्नी ने उसी समय अपने बेटे के पास फोन लगाया। बेटा से बात हुई तो उस समय उनका बेटा उड़ीसा के भुवनेश्वर में टूर पर था। जब अपराधियों को खरीखोटी सुनाई तो अपराधियों ने फोन काट दिया। इसी तरह चांदी गांव के रवींद्र सिंह के मोबाइल पर फर्जी पुलिस अधिकारी का फोन आ रहा है परन्तु उन्होंने फोन को रिसिव नहीं किया। बता दें कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है। ये अपराधी ज्यादातर व्हाट्सएप पर कॉल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। किसी भी अंजान फोन पर आधार कार्ड, पैन कार्ड या ओटीपी की मांग करता है तो तुरंत पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें