संवाद में जीवन में आए बदलाव को साझा कर रही महिलाएं
फोटो- 20 मई एयूआर 9 लाओं को सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस मंच पर महिलाएं न केवल योजनाओं से मिले लाभ

जिले के सभी विभिन्न प्रखंडों के चयनित 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिहार सरकार की इस पहल के तहत ग्रामीण महिलाओं को सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस मंच पर महिलाएं न केवल योजनाओं से मिले लाभ और अपनी समस्याओं को साझा कर रही हैं, बल्कि गांव के विकास के लिए अपनी आकांक्षाएं भी व्यक्त कर रही हैं। संवाद के जरिए महिलाएं अपनी अपेक्षाओं को सरकार तक पहुंचा रही हैं और योजनाओं से जीवन में आए बदलाव की कहानियां साझा कर दूसरों को प्रेरित कर रही हैं। जीविका के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बिहार के विकास में आधी आबादी की भूमिका को रेखांकित कर रही है।
कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की गईं और सशक्तिकरण व स्वावलंबन योजनाओं से संबंधित लीफलेट वितरित किए गए। इससे महिलाओं को योजनाओं से जुड़ने और अपने जीवन में बदलाव लाने का अवसर मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।