Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादEight teachers were not counseled due to discrepancies in their Aadhaar cards Yuva Lead

आधार कार्ड में अंतर होने पर आठ शिक्षकों की नहीं हुई काउंसलिंग, युवा लीड

183 की काउंसलिंग हुई पूर्ण, 200 में 191 शिक्षक ही हुए उपस्थित फोटो- 2 अगस्त एयूआर 21 कैप्शन- औरंगाबाद के जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर काउंसलिंग के लिए पहुंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 2 Aug 2024 04:30 PM
share Share

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य दूसरे दिन भी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जारी रहा। शुक्रवार को यहां दो सौ शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य होना था जिसमें से 191 शिक्षक ही उपस्थित रहे। शेष नौ शिक्षक निर्धारित समय के बाद भी यहां नहीं पहुंच सके। 191 शिक्षकों की काउंसलिंग के क्रम में आठ शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। 183 शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया जबकि आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में अंतर होने की वजह से आठ शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। उनके लिए अब अलग से तिथि तय की जाएगी। जानकारी के अनुसार शिक्षक निर्धारित समय पर यहां पहुंचे हुए थे। स्लॉट के अनुसार उनका नाम पुकारा जाने लगा। इस दौरान नौ शिक्षक अनुपस्थित रहे। इसके बाद आठ शिक्षकों के आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में दर्ज नाम में अंतर आने पर उनकी काउंसलिंग नहीं हो सकी। इस दौरान यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, स्थापना डीपीओ दयाशंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आठ शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी है। उनके द्वारा जो जानकारी सक्षमता परीक्षा के लिए दी गई थी, उसके एडमिट कार्ड और उनके आधार कार्ड में दर्ज नाम में अंतर मिला है। इसके कारण उनकी काउंसलिंग नहीं हो सकी है। इस अंतर की वजह से ओटीपी नहीं जा रहा था। वरीय स्तर से उनके लिए अलग से तिथि घोषित की जाएगी। स्थापना डीपीओ ने बताया कि कुल 5381 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है। गुरुवार को काउंसलिंग से एक शिक्षक अनुपस्थित थे वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को नौ शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं। आठ लोगों के आधार कार्ड और उनके एडमिट कार्ड में अंतर होने की वजह से उनकी काउंसलिंग नहीं हुई है। शनिवार को भी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें