Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDussehra Celebrations Ravan Effigy Burnt in Aurangabad and Dev Amidst Heavy Crowd
औरंगाबाद के गांधी मैदान में धू धूकर जला रावण का पुतला

औरंगाबाद के गांधी मैदान में धू धूकर जला रावण का पुतला

संक्षेप: लोगों की रही भीड़, बारिश होने के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंचे लोग स स स स स स स स स स स स स स स स स स स स स स स स स

Fri, 3 Oct 2025 11:49 PMNewswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबाद
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद शहर में गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले का दहन किया गया। गांधी मैदान में इसको लेकर भारी भीड़ उमड़ी। गुरुवार की देर शाम लगभग 50 फीट उंचे पुतले का दहन किया गया। इस दौरान प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी अनन्या सिंह, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के अलावा कमेटी के पंकज कुमार वर्मा, शिव गुप्ता, संजय कुमार, संजय गुप्ता, मनोज कुमार, अजीत चंद्रा, सत्येंद्र कुमार, राजू कुमार, भोला कुमार, चंदन सिंह, मनीष कुमार, सुशील कुमार रिंकू सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रावण को तीर मार कर दहन कार्यक्रम की शुरुआत हुई और धू धूकर रावण का पुतला जलने लगा। इस दौरान जम कर आतिशबाजी हुई। बारिश होने के बावजूद कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। गांधी मैदान पूरी तरह भर गया और पैर रखने की जगह लोगों को नहीं मिल रही थी। भारी भीड़ को देखते हुए यहां बैरिकेटिंग कराई गई थी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बारिश होने के बावजूद विभिन्न जगहों से लोग यहां जमा हुए थे। लगातार 20वें साल यह आयोजन किया गया है। ------------------------------------------------------------------------------------------ देव में हुआ रावण के पुतले का दहन ------------------------------------------------------------------------------------------ देव में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानी तालाब के रामलीला मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। काली स्थान शिवालय समिति के सदस्य यहां शामिल हुए। सर्वप्रथम भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी निकालकर सूर्य मंदिर का दर्शन किया गया। उसके बाद रावण वध के लिए रामलीला मैदान भगवान श्री राम की सेना पहुंची। रावण के पुतला दहन में भगवान श्रीराम की सेना के रूप में अध्यक्ष दीपक धनराज, सचिव राहुल सिंह, संरक्षक दीपक गुप्ता, गोरख साव, मनीष प्रजापत, राकेश राही, रवि पेंटर, बिट्टू सिंह, मोहित कुमार, चंदन सिंह, अशोक यादव, उपेंद्र यादव, तरुण कुमार, गुड्डू सिंह, बीरेंद्र कुमार शामिल हुए। अच्छाई की जीत के लिए भगवान श्री राम नें तीर चलाकर लंकेश के अहंकार का अंत किया। जय श्री राम के जयघोष से स्थ्ल गूंज उठा। समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, भूपेश यादव, राजदेव पाल, पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, शिवपूजन सिंह आदि उपस्थित थे। भगवान राम की भूमिका में देव के छोटू कुमार, लक्ष्मण गौतम कुमार और हनुमान जी के रूप में जितेन कुमार ने अहम भूमिका निभाई।