रुक रुक कर हो रही बारिश से कई जगहों पर भरा पानी, पेज 4
सदर अस्पताल में भी कई फुट लगा पानी, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी भर गया पानी सामने हुआ जलजमाव फोटो- 2 अगस्त एयूआर 16 कैप्शन- शाहपुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर...
औरंगाबाद जिला मुख्यालय में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई जगहों पर भीषण जनजमाव हुआ है। इसके अलावा एक मकान भी ध्वस्त हुआ है। औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में अंबेडकर नगर में राम अवतार राम के घर की दीवार भरभरा कर गिर गई। बताया गया कि गुरुवार को ही जमकर बारिश हुई थी और मिट्टी की दीवार भींग गई थी। यह शुक्रवार को ध्वस्त हो गई। घर के लोग किसी तरह सुरक्षित बच गए। दूसरी ओर भारी बारिश के कारण सदर अस्पताल में कई फुट पानी जमा हो गया है। इसकी वजह से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रास्ते से ही अंदर प्रवेश करने वाली जगह पर कई फुट पानी लगा है। पूर्व में भी यह समस्या उत्पन्न हुई थी और इसका समाधान अब तक नहीं हो सका है। डॉक्टर और कर्मियों को भी आने में काफी दिक्कत हुई। कई लोग तो सदर अस्पताल में पहुंचे ही नहीं। इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज भी पानी में घुसकर किसी तरह जा रहे थे। महिलाओं और युवतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिला यक्ष्मा केंद्र, अल्ट्रासाउंड केंद्र के अलावा सीटी स्कैन सेंटर में आने वाले मरीजों को ज्यादा दिक्कतें हुई हैं। औरंगाबाद के शाहपुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी बारिश के बाद पानी भर गया। यहां कई फुट पानी लगा हुआ है। प्रशिक्षण के लिए आने वाले शिक्षकों और अन्य लोगों को काफी परेशानी हुई है। शिक्षक जूता और चप्पल हाथ में लेकर कॉलेज में जा रहे थे। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिक्षिकाओं को भी काफी दिक्कतें हुई हैं। बताया गया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है और अब तक इसका समाधान नहीं हुआ है। हर बार बारिश में यही समस्या उत्पन्न होती है। इस बार भी बारिश होने के बाद पूरे परिसर में पानी भर जा रहा है और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रबंधन से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में ही अंबेडकर नगर मुहल्ला में भी पानी भरा हुआ है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। शिकायत के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।