ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबाद जिले को कल प्राप्त होगी 3576 मीट्रिक टन यूरिया

जिले को कल प्राप्त होगी 3576 मीट्रिक टन यूरिया

अग्रिम रूप में किया गया आवंटन, किसानों की दूर होगी परेशानी फोटो- 3 सितंबर एयूआर 12कैप्शन- खाद के लिए कतार में लगे किसानऔरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद जिले को 5 सितंबर को 3576 मीट्रिक टन...

 जिले को कल प्राप्त होगी 3576 मीट्रिक टन यूरिया
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादFri, 03 Sep 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद जिले को 5 सितंबर को 3576 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो जाएगी। इसके वितरण का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। इफ़को कंपनी की यूरिया 2581 मीट्रिक टन जबकि एनएफएल कंपनी की यूरिया 995 मीट्रिक टन अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंचेगी। यहां पर रैक आएगी जिसके बाद जिले भर में खाद का वितरण किया जाएगा। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इससे सहूलियत होगी। जो रैक आ रही है, उससे औरंगाबाद, गया और अरवल को खाद की आपूर्ति की जानी है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान समन्वयक को इसकी जानकारी दे दी गई है। किसानों के बीच निर्धारित कीमत पर ही खाद का वितरण किया जाएगा। मालगुजारी रसीद और आधार कार्ड के साथ दो एकड़ जमीन पर एक बोरी यूरिया देने का निर्देश दिया गया है। जमीन के अनुसार खुदरा विक्रेता के यहां से पदाधिकारी और कर्मी अपनी उपस्थिति में खाद का वितरण कराएंगे। औरंगाबाद जिले के विभिन्न विक्रेताओं को खाद उपलब्ध होने की स्थिति में उसका आवंटन भी लगा दिया गया है। कुल 22120 बैग यूरिया का आवंटन विभिन्न जगहों पर लगाया गया है। औरंगाबाद किसान खाद भंडार को 2370, ओबरा के राम प्रसाद अग्रवाल को 2370, रफीगंज के स्वरूप चांद एन कुमार को 2680, दाउदनगर के रंजन खाद भंडार को 1890, बारुण के पंचशील फर्टिलाइजर्स को 5310, ओबरा के पांडेय ब्रदर्स नौ सौ, जम्होर के श्री राम फर्टिलाइजर एजेंसी को आठ सौ, नवीनगर के सिंह ब्रदर्स को एक हजार, गोह के संजय कुमार को एक हजार, अरंडा के किसान सेवा केंद्र को आठ सौ, जम्होर के राजीव ट्रेडर्स को एक हजार, देव के हिमांशु खाद एंड गल्ला भंडार को एक हजार, रफीगंज के कुमार ट्रेडर्स को पांच सौ और बारुण के बालाजी खाद भंडार को पांच सौ बैग यूरिया का आवंटन किया गया है। आगामी 5 सितंबर को खाद उपलब्धता होने की स्थिति में यह आवंटन लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें