Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDemand for Degree College in Obra Local Leaders Advocate for Education Access

ओबरा में डिग्री कॉलेज स्थापना की मांग तेज

समस्या से जूझ रहे छात्र सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ध्यानचंद जयंती मनी ते उपाध्यक्ष संजय कुमार ओबरा, संवाद सूत्र ओबरा प्रखंड मुख्यालय में श्रीकृष्ण स्मृति मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने प्रे

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 30 Aug 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
ओबरा में डिग्री कॉलेज स्थापना की मांग तेज

ओबरा प्रखंड मुख्यालय में श्रीकृष्ण स्मृति मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर ओबरा में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश हैं, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। डिग्री कॉलेज की स्थापना से स्थानीय छात्रों को गांव में ही उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर एक रणनीति बनाई जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।

बताया कि उनकी ओर से चलो पढ़ाई की ओर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जा रही है। साथ ही उन्होंने एनएच-139 पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द एनएच-139 को फोर लेन में तब्दील करना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। इस मौके पर नीरज कुमार गौतम, डॉ. विवेक पांडेय, श्रीकांत शर्मा, अभिषेक कुमार पांडेय, रूपेश कुमार, गोलू जैसवाल, बबलू शर्मा, मुन्ना यादव, अरविंद मेहता और श्रीराम ज्योति सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।