Dawoodnagar Municipal Council Distributes Blankets to Needy Amid Severe Cold भीषण सर्दी व शीतलहर में गर्म कपड़े से गरीबों को मिलेगी राहत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDawoodnagar Municipal Council Distributes Blankets to Needy Amid Severe Cold

भीषण सर्दी व शीतलहर में गर्म कपड़े से गरीबों को मिलेगी राहत

राजकीय दर्जा दिलाने का करेंगे प्रयास: महाबली र, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद द्वारा गरीबों, असहायों एवं दिव्यांगों के बीच तीन दिवसीय कंबल वितरण की शुरु

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 26 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on
भीषण सर्दी व शीतलहर में गर्म कपड़े से गरीबों को मिलेगी राहत

दाउदनगर नगर परिषद द्वारा गरीबों, असहायों एवं दिव्यांगों के बीच तीन दिवसीय कंबल वितरण की शुरुआत नप कार्यालय परिसर में पूर्व सांसद महाबली सिंह, मुख्य पार्षद अंजली कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी समेत अन्य वार्ड पार्षदों ने की। इससे पूर्व सांसद का स्वागत मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद ने बुके देकर किया। उन्होंने कहा कि सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए नगर पर्षद द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है। पूरा प्रदेश भीषण सर्दी व शीतलहर की चपेट में है आज भी ऐसे लोग हैं, जो अपना दिन-रात खुले में सड़कों पर काटते हैं। उनके पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त साधन व कपड़े तक नहीं होते हैं। हम सभी को ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और आगे जाना चाहिए। नप की यह सराहनीय पहल है। जिउतिया लोकोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने नप के जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रस्ताव लेकर पटना आएं। संबंधित मंत्री से मिलकर इसके लिए पहल की जाएगी। मुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने बताया कि 3625 गरीबों, असहायों और दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पूरी, सोहैल अंसारी, राजू राम, सीमन कुमारी, सोनी कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, प्रिंस कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुखलाल प्रसाद,जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।