ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादवादों का निष्पादन कराने में करें सहयोग: एसडीजेएम

वादों का निष्पादन कराने में करें सहयोग: एसडीजेएम

फोटो- 21 जनवरी एयूआर 3 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्षों को...

वादों का निष्पादन कराने में करें सहयोग: एसडीजेएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादSat, 21 Jan 2023 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश मो. आफताब आलम ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा सुलहनीय वादों में जो नोटिस निर्गत किया गया है या किया जाएगा, उस वाद के दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराने में सहयोग करें। अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में कराना सुनिश्चित करने में सहयोग करें। जो अधिपत्र या नोटिस न्यायालय द्वारा निर्गत किया जाता है, उसे जल्द से जल्द तमिला करा कर न्यायालय को सूचित करें ताकि लंबित वादों की कार्रवाई जल्द से जल्द की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि 156 (3) के अंतर्गत जो भी वाद एफआईआर के लिए लंबित हैं, उसमें जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सूचित करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें