लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।


विशेष भू सर्वेक्षण कार्य में लगे संविदा कर्मियों ने सेवा स्थायीकरण और 60 वर्ष तक सेवा की अनुमति सहित कई मांगों को लेकर 14 अगस्त से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस कारण 16 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्व महा अभियान के कार्य प्रभावित होने की संभावना है। राजस्व महा अभियान के तहत भूमि सुधार विभाग भू-स्वामियों की जमीन से संबंधित त्रुटियों का निराकरण युद्धस्तर पर करने की योजना बना रहा है। हड़ताल से विशेष सर्वेक्षण कार्य बाधित हो सकता है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अमित कुमार तिवारी और विशेष सर्वेक्षण कानूनगो विमलेश कुमार ने बताया कि विभाग ने सर्वेक्षण कार्य के लिए संविदा कर्मियों को आदेश जारी किया है।
इनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, आमीन और लिपिक शामिल हैं। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि 11 से 14 अगस्त तक वे काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 16 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में सेवा नियमितीकरण, अन्य विभागों में समायोजन, कनीय व सहायक अभियंता एवं उच्च वर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्ति में प्रति वर्ष पांच अंक की अधिमान्यता और वार्षिक वेतन वृद्धि शामिल है। कर्मियों का कहना है कि 2022 और 2023 में भी वे अपनी मांगों को लेकर धरना और सत्याग्रह कर चुके हैं। विभाग के तत्कालीन सचिव जय सिंह से सहमति बनने के बावजूद अब तक मांगें लागू नहीं हुईं, जिससे उनमें निराशा और उदासीनता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।