जन संवाद कर उपभोक्ताओं को किया जागरूकता
फोटो- 12 अगस्त एयूआर 29 ता। बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत सरकार भवन प्रांगण में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर

बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत सरकार भवन प्रांगण में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिहार सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देना था। संवाद में विभाग के प्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि मुफ्त बिजली योजना के नाम पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी या गोपनीय जानकारी न दें। विभाग उपभोक्ताओं से फोन पर कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता, इसलिए साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की गई। कार्यक्रम में जदयू के नवीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, समाजसेवी कृष्णा कुमार सिंह, पूर्व मुखिया उदय कुमार, मुखिया बसंत कुमार, वार्ड पार्षद आलोक कुमार, अरविंद कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका समूह की महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




