Construction of Traveler Shed at Dugul Cemetery Initiated with 5 Lakh Funding दुगुल कब्रिस्तान में यात्री शेड का निर्माण शुरू, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsConstruction of Traveler Shed at Dugul Cemetery Initiated with 5 Lakh Funding

दुगुल कब्रिस्तान में यात्री शेड का निर्माण शुरू

फोटो- 26 दिसंबर एयूआर 12 - गुरुवार को मजार पर की जा रही चादरपोशी रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के दुगुल पंचायत के कब्रिस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 26 Dec 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on
दुगुल कब्रिस्तान में यात्री शेड का निर्माण शुरू

रफीगंज प्रखंड के दुगुल पंचायत के कब्रिस्तान में यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत के मुखिया नरेंद्र मिश्र ने अहिया खान दादा की मजार पर चादर चढ़ाकर इसका शिलान्यास किया और लेआउट कराया। उन्होंने बताया कि 15वीं वित्त के तकरीबन पांच लाख रुपए की राशि से कब्रिस्तान का निर्माण कराया जा रहा है। कब्रिस्तान के अंदर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और फेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत के 10 वार्डो में नल-जल योजना का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने तथा कासमा-मदनपुर पथ से दुगुल गांव तक की बदहाल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। मुखिया ने बताया कि इस कार्य की अनुशंसा विधायक कर चुके हैं। इस मौके पर सरपंच विनय सिंह, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार, जेई पंकज कुमार, बसंत, औरंगजेब खान, भोला खान, मो. अकरम रजा, संजय सिंह, गणेश सिंह, प्रवेश सिंह, अरुण सिंह, चित्रसेन मिश्र, सौरभ मिश्रा, राजेन्द्र यादव, दशरथ यादव, सुमेर प्रसाद, बिगन मेहता, सुषमा देवी, विक्रमादित्य सिंह, शहाबुद्दीन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।