कटैया में कराया जा रहा खेल मैदान का निर्माण
देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के कटैया गांव में मनरेगा योजना के तहत 9 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण हो रहा है। इस मैदान में बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के कोर्ट बनाए जा रहे हैं। उपप्रमुख...
देव, एक संवाददाता देव प्रखंड क्षेत्र के इसरौर पंचायत के कटैया गांव में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। मैदान में बैडमिंटन, बास्केटबॉल व वॉलीबॉल का कोर्ट बनाया जा रहा है। लंबी और ऊंची कूद की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मनरेगा के तहत नौ लाख रुपए की लागत से यह काम हो रहा है। उपप्रमुख उमा सिंह ने कहा कि मनरेगा की योजना के तहत नौ लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सरकार प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कर रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले। प्रखंड उप प्रमुख ने कार्य का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के तहत 11 प्रखंड में 169 ग्राम पंचायत में 196 खेल मैदान के निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।