छोटकी बेला गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान
औरंगाबाद के छोटकी बेला में एक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष कुमार के नेतृत्व में नालियों और सड़क किनारे के कचरे को साफ किया गया। महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद सदर प्रखंड के छोटकी बेला में सफाई कार्यक्रम चलाया गया। सड़क पर फैले कचरे के साथ सड़क किनारे नालियों की भी सफाई की गई। पॉलीथिन व कूड़े-कचरे को भी हटाया गया। समाजसेवी संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक सप्ताह किया जाता है। बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए सफाई अभियान से प्रभावित होकर नि:स्वार्थ भाव से अपने घर से निकल कर आस-पास के इलाके को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। इस सफाई अभियान में शिक्षक, इंजीनियरिंग, चिकित्सक, समाजसेवी, राजनीतिक व बुद्धिजीवी वर्गों की एक टीम है। कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इसी के मद्देनजर आज यह सफाई कार्यक्रम किया गया। राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने कहा कि स्वच्छता के दृष्टिकोण से यह एक अच्छा अभियान है। घर-मुहल्ले का कूड़ा डस्टबिन में डालें और दूसरे लोगों को भी सफाई की इस मुहिम से जोड़ें। अधिवक्ता संतोष कुमार, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, संस्था के सहयोगी राजू कुमार सिंह, डॉ उमेश यादव, शिक्षक रवींद्र कुमार, शिक्षक संतोष कुमार यादव, शिक्षक विजय गोप, शिक्षक इंद्रजीत कुमार, शिक्षक चंद्रदीप कुमार राम, शिक्षक मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार, दुधेश्वर प्रसाद, अभय कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, कौशल कुमार, सरोज कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।