क्रिसमस मेले गले से चेन खींच कर भागा उचक्का
पीड़िता ने थाना को दी लिखित जानकारी ता देवी मेला घूमने आयी थी। ईवा की मजार पर पूजा के बाद वह मेला घूमने लगी तभी उच्चके ने महिला के गले से सो

पीड़िता ने थाना को दी लिखित जानकारी दाउदनगर, संवाद सूत्र। क्रिसमस डे पर सिपहा मेला घूमने गई एक महिला का चेन उचक्के ने उड़ा लिया। बुधवार के दोपहर परिजनों के साथ गीता देवी मेला घूमने आयी थी। ईवा की मजार पर पूजा के बाद वह मेला घूमने लगी तभी उच्चके ने महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया और वहां से भाग निकला। पीड़ित महिला गीता देवी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज निवासी सरयू प्रसाद केशरी की पत्नी बताई जाती है। उसका मायका दाउदनगर के वार्ड नंबर 21 स्थित कूचा गली निवासी मुन्ना केशरी के घर में है। पीड़िता मुन्ना केशरी की बहन है। बताया गया कि अज्ञात उचक्के ने मेले में भीड़ होने का फायदा उठाया और उक्त घटना को अंजाम देकर भाग निकला। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत थाना को मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।