यात्रियों को ले जाने के बहाने बस एजेंट को बुलाकर जमकर पीटा
सदर अस्पताल में इलाज के बाद किया गया रेफर त्र दानिश कुरैशी के रूप में की गई है। मुन्ना कुरैशी रांची और टाटा के लिए बस एजेंट के रूप में काम करते हैं। जान

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में रजवाड़ी गांव के समीप यात्रियों को ले जाने के नाम पर बस एजेंट को बुलाकर जमकर पीट दिया गया। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार की रात की है। घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी जलालुद्दीन उर्फ मुन्ना कुरैशी तथा उनके पुत्र दानिश कुरैशी के रूप में की गई है। मुन्ना कुरैशी रांची और टाटा के लिए बस एजेंट के रूप में काम करते हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब नौ बजे मुन्ना कुरैशी के फोन पर किसी ने कॉल किया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि उन्हें रांची जाना है और वह सीट बुक कर दे। फोन करने वाले ने कहा कि उनके पास चार यात्री हैं और उन्हें लेकर चले जाएं क्योंकि वे लोग वहां नहीं जा पाएंगे। इसके बाद मुन्ना कुरैशी अपने पुत्र दानिश कुरैशी के साथ यात्रियों को लेने के लिए रजवाड़ी गांव के समीप पहुंच गए। यहां मौजूद आठ से अधिक लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद दोनों किसी तरह भागने लगे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रात में ही मुन्ना कुरैशी और दानिश कुरैशी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे। नगर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पहुंचे और घायल जलालुद्दीन उर्फ मुन्ना कुरैशी का बयान दर्ज किया। उन्होंने वह मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे उन्हें फोन आया था। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।