एक ही रात हीरा बिगहा व चंदेल बिगहा गांव में चोरी
फोटो- 21 जनवरी एयूआर 1 की रात चोरी की घटना घटी, जिसमें चोर जेवरात नगदी समेत अन्य सामान उड़ा ले गए। हीरा बिगहा में मृत्युंजय कुमार
रिसियप थाना क्षेत्र के हीरा बिगहा व चंदेल बिगहा गांव में सोमवार की रात चोरी की घटना घटी, जिसमें चोर जेवरात नगदी समेत अन्य सामान उड़ा ले गए। हीरा बिगहा में मृत्युंजय कुमार सिंह व चंदेल बिगहा गांव में टीपू सिंह के घर चोरी हुई। जानकारी के अनुसार मृत्युंजय के घर के सभी लोग एक कमरे में सो रहे थे। चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और जिस कमरे में लोग सो रहे थे, उसकी कुंडी बाहर से लगा दी। फिर दूसरे कमरे का ताला तोड़ उसमें घुस गए और बक्सा व अटैची तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी ले गए। घरवालों को इसकी जानकारी सुबह मिली। जब घरवालों की नींद खुली तो कुंडी बाहर से लगा पाया गया। फोन कर उन्होंने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और कुंडी खुलवाई। देखें कि दूसरे कमरे का ताला टूटा है और सारा सामान बिखरा रहा है। जेवरात व अन्य सामान गायब है। इधर चंदेल बिगहा के टीपू के घर में कोई नहीं था। घर में ताला बंद था। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कपड़े व अन्य सामान ले गए। गांव वालों के द्वारा उन्हें इसकी जानकारी मिली। चोरी की दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस गई थी। कहीं से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।