Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBlock Meeting Reviews Key Issues and Progress in Bihar s Development Programs

बीस सूत्री की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, उठाए गए मामले

रफीगंज में 20 सूत्री समिति की बैठक, योजनाओं की समीक्षा बैठक में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा से हुई। इस दौरान, सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम सवाल उठाए। अध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 14 Aug 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, उठाए गए मामले

प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने की जबकि संचालन बीडीओ उपेंद्र दास ने किया। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा से हुई। इस दौरान, सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम सवाल उठाए। अध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कृषि फीडर किन-किन गांवों तक पहुंचा है और कौन-कौन से गांव अभी भी इससे वंचित हैं। उपाध्यक्ष संतोष साव ने नगर पंचायत अधिकारियों से शहर में नल-जल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी।

उन्होंने पूछा कि कितने वार्डों में पानी पहुंच रहा है और बाकी वार्डों में यह सुविधा कब तक उपलब्ध होगी। सदस्य सुबोध सिंह ने शिक्षा विभाग से शाहपुर गांव में मध्य विद्यालय के निर्माण में हो रही देरी का कारण पूछा और जानना चाहा कि जमीन का एनओसी कब तक मिलेगा। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया गया। यह धन्यवाद प्रस्ताव सामाजिक पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 11 सौ रुपए करने और बिहार में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के फैसले के लिए भेजा गया। लगातार तीन बैठकों से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया। इस मौके पर सीओ भारतेंदू सिंह, प्रभारी बीईओ संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन कुमार, बीपीआरओ अमर पासवान, एमओ राजीव रंजन कुमार, डॉ अरविंद कुमार केसरी, पशुपालन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, सदस्य बब्लू सिंह, प्रभा देवी, प्रमिला देवी, राम कुमार सिंह, दिल्लू कुमार सिंह, सुनील पाल, संजय यादव, मनोज यादव, हरेंद्र सिंह मौजूद थे।