गुरु सम्मान समारोह को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी
अंबा, संवाद सूत्र। जिला स्तरीय गुरु सम्मान समारोह सह गुरु वंदन कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई जुटी है। यह कार्यक्रम...

जिला स्तरीय गुरु सम्मान समारोह सह गुरु वंदन कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई जुटी है। यह कार्यक्रम आगामी 7 सितंबर को नगर भवन, औरंगाबाद में होना है। इसको लेकर सोमवार को अंबा में एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न निजी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया और कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में निजी विद्यालयों में कार्यरत उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ विद्यार्थियों का भविष्य संवारा है। उनका मानना है कि शिक्षक समाज निर्माण और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. डी.के. सिंह और प्रेम रंजन तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. के.सी. सिंहा शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




