छात्र राजद ने किया विरोध-प्रदर्शन
औरंगाबाद में छात्र राजद ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। छात्र राजद जिलाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि सरकार ने छात्रों की मांगों को नजरअंदाज किया और उन पर लाठी चार्ज किया, जो दुखद...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छात्र राजद के द्वारा बीपीएससी छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्र राजद जिलाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बीपीएससी छात्रों की मांगों को सरकार के द्वारा दरकिनार कर लाठी चार्ज कर पीटा गया है। यह बहुत ही दुखद व शर्मनाक बात है। पूरे बिहार में ली गई परीक्षाओं को रद्द किया जाए। जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार यादव, प्रशांत यादव, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक प्रताप, अभिषेक बादशाह, सुरंजन कुमार, स्वास्तिक यादव, बूचन कुमार, नीतीश कुमार, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, अंकु कुमार, दीपक बादशाह, अभिषेक उर्फ राधे, प्रखंड अध्यक्ष देव धनंजय पाल्र, मोदी कुमार, रोशन कुमार यादव, अभिषेक यादव, दीनू कुमार, रौशन गुप्ता, हिमांशु कुमार, सोनू कुमार यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।