Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Government Distributes Study Kits to Students at PM Shri Anugrah Middle School
पीएम श्री अनुग्रह विद्यालय में छात्रों को मिला किट

पीएम श्री अनुग्रह विद्यालय में छात्रों को मिला किट

संक्षेप: फ़ोटो- 29 अगस्त एयूआर 23 कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए

Sat, 30 Aug 2025 12:23 AMNewswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबाद
share Share
Follow Us on

जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच बिहार सरकार की ओर से स्टडी किट बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में झारखंड-बिहार के स्टूडेंट काउंसलर विकास कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क पुस्तकें, नोटबुक, एफएलएन कीट और बैग उपलब्ध कराए जाने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा उनकी पढ़ाई में भी सकारात्मक सुधार हो रहा है। अतिथि काउंसलर विकास कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्राचार्य के नेतृत्व में इस वर्ष विद्यालय के दर्जनों छात्र राष्ट्रीय स्तर के ओलिंपियाड के लिए तैयार किए जाएंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी नया कीर्तिमान रचेंगे। बैग पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए प्राचार्य ने सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।