Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Government Distributes Battery-Powered Tricycles to Disabled Individuals

दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का हो रहा वितरण

27 दिव्यांगों के बीच किया गया वितरण, ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राई सा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 30 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का हो रहा वितरण

बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला स्तरीय बुनियाद केंद्र में ऐसे दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बारूण में 10 और हसपुरा के अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र में 17 सहित कुल 27 दिव्यांग जनों के बीच मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बताया गया कि संबल योजना के तहत वैसे दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी जा रही है जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो। ऐसे लोगों की वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए। शिक्षा, रोजगार अथवा स्वरोजगार के लिए घर से तीन किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती हो। ऐसे लोगों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल का लाभ दिया जा सकता है। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर बैट्री चालित ट्राई साइकिल के आवेदन के लिए किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन होने के बाद जांच कर उसकी स्वीकृति दी जाती है। ऐसे लोग जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग और बारुण बुनियाद केंद्र के अलावा हसपुरा तथा अपने बीडीओ के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें