Bihar Badlav Sabha Organized by Jan Suraj Party in Navinagar बिहार को बदलने के लिए मुद्दों पर ध्यान दें लोग, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Badlav Sabha Organized by Jan Suraj Party in Navinagar

बिहार को बदलने के लिए मुद्दों पर ध्यान दें लोग

बिहार बदलाव सभा में शिक्षा और रोजगार पर जोर रंगाबाद प्रभारी उपेंद्रनाथ वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 12 Aug 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को बदलने के लिए मुद्दों पर ध्यान दें लोग

नवीनगर नगर पंचायत के शनिचर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर मंगलवार को जन सुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। सभा में औरंगाबाद प्रभारी उपेंद्रनाथ वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने की जबकि संचालन विधानसभा प्रभारी दिवाकर चंद्रवंशी ने किया। पूर्व प्रमुख अर्चना चंद्र यादव ने कहा कि बिहार को बदलने के लिए इस बार मतदाताओं को शिक्षा और रोजगार जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि आपने सभी दलों को आजमा लिया, लेकिन जनता का जीवन नहीं बदला। इन्होंने बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक में अधिकारियों और नेताओं द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।

उन्होंने बताया कि विकास के मामले में बिहार देश में 28वें स्थान पर है, जो राज्य की बदहाल स्थिति को दर्शाता है। यह सभा बिहार में व्यवस्था परिवर्तन और समावेशी विकास की दिशा में एक कदम है। पार्टी का लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर बिहार को समृद्ध बनाना है। सभा में पूर्व प्रमुख रंजन यादव, पवन सिन्हा, अजय सिन्हा, पप्पू ठाकुर, संगीता देवी, हिमाचल कुमार गुप्ता, कमलेश पासवान, रौनक कुमार सिंह सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।