खेत में धान का फसल काटने पहुंचे बीडीओ
फोटो-4 दिसंबर एयूआर 16 ख्तियारपुर गांव के खेत में क्रॉप-कटिंग करते बीडीओ। हसपुरा। संवाद सूत्र हसपुरा प्रखंड के बख्तियारपुर गांव में...

हसपुरा प्रखंड के बख्तियारपुर गांव में रविवार को किसान सह जदयू अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह के खेत प्लॉट नबंर 248 में धान का फसल का क्रॉप कटिंग की गई। किसान सलाहकार हिमांशु कुमार के साथ बीडीओ अभय कुमार फीटा और हसुआ लिए पहुंच गए। उन्होंने किसान के साथ फीटा से नापी कर 10 मीटर/ 5मीटर खेत में धान की फसल की कटाई की। उसे खेत में ही वजन किया गया। किसान सलाहकार ने बताया कि 40 किलो एक सौ ग्राम उपज हुई। 15 प्रतिशत नमी काटते हुए किसान अरुण प्रसाद सिंह के खेत में एक बीघा में 17 क्विंटल धान की उपज हुई। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर किसानों के खेत को क्रॉप कटिंग कर धान के औसत उत्पादन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे प्रखंड स्तर उपज की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।