कई इनामी नक्सलियों की तलाश में है औरंगाबाद पुलिस
पांच नक्सलियों पर तीन-तीन लाख रुपए का इनाम कराया था घोषित नक्सलियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव निवासी...
औरंगाबाद पुलिस ने कुल पांच नक्सलियों पर तीन-तीन लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी जिसमें से अभी तक केवल एक नक्सली को गिरफ्तार किया जा सका है। चार अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव निवासी नंदलाल यादव उर्फ नीतेश जी उर्फ इरफान जी पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित है। उक्त नक्सली पर 27 कांड दर्ज हैं। दूसरी ओर गया जिला के कोठी थाना क्षेत्र के कनरगढ़ टोला समथा निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ ब्रेक पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित है। उस पर कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पूर्व से राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ ब्रेक पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। औरंगाबाद जिले के ही एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सलवां गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित है। पूर्व में भी उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वर्ष 2021 में यह राशि घोषित हुई थी। उस पर कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। झारखंड के पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज गांव निवासी संजय यादव उर्फ गोदराई पर भी तीन लाख रुपए का इनाम घोषित है। उस पर कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में गिरफ्तार नक्सली सबजोनल कमांडर राजेंद्र सिंह पर भी 21 मुकदमे दर्ज हैं उस पर भी तीन लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई थी। एसपी ने बताया कि कुल पांच नक्सलियों के खिलाफ इनाम घोषित करने का प्रस्ताव औरंगाबाद पुलिस के स्तर से गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों पर पुलिस पर हमला करने, गाड़ी जलाने, बम विस्फोट करने, हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।