ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादऔरंगाबाद : डीएम ने देव में जलश्रोत से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश

औरंगाबाद : डीएम ने देव में जलश्रोत से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश

देव में जलश्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। गुरुवार को देव प्रखंड मुख्यालय में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की और कई आदेश...

औरंगाबाद : डीएम ने देव में जलश्रोत से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादFri, 20 Sep 2019 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

देव में जलश्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। गुरुवार को देव प्रखंड मुख्यालय में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की और कई आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया जाए और यदि अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता है तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। देव प्रखंड में सर्वे के बाद प्राप्त हुई रिपोर्ट भी यहां रखी गई। इसमें बताया गया कि 626 जलश्रोत है जबकि 370 कुएं हैं। देव प्रखंड में पौधारोपण अभियान की समीक्षा की गई तो पाया गया कि इसकी गति काफी धीमी है। डीएम ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा होना चाहिए और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत दो सौ छात्रों की सूची डीआरसीसी प्रतिनिधि को दी गई। सूची सौंपते हुए बताया गया कि उक्त छात्रों के द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। इन आवेदनों का निपटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर वरीय प्रभारी अरविंद कुमार, बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें