बेमौसम बारिश में नदी में पानी आया और संडा-बालूगंज पथ का डायवर्सन बह गया। डायवर्सन बहने से प्रखंड के दक्षिणी इलाके के दर्जनों गांव का संपर्क मुख्यालय अंबा से कट गया है। मुख्यालय आने के लिए अब उन्हें जीवा बिगहा भाया बालूगंज होकर आना पड़ेगा। यह रास्ता काफी घुमावदार है। विदित हो कि संडा-बालूगंज पथ में बटाने नदी में एक पुल निर्माणाधीन है। आवागमन बहाल रह सके इसके लिए नदी में डायवर्सन बनाया गया है। बरसाती नदी होने के चलते जब भी बारिश होती है तब नदी में पानी आ जाता है। पिछले दिनों हुई बारिश में भी इस नदी में पानी आ गया और डायवर्सन बह गया। जब-जब नदी में पानी आता है तब-तब डायवर्सन बहता है और इस राह से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। कभी पुल निर्माण कंपनी के द्वारा तो कभी प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से डायवर्सन का मरम्मत कराकर आवागमन बहाल किया जाता है। बरसात के दिनों में पुराने पुल पर चचरी लगाकर लोग आवागमन करते हैं। ग्रामीण पुल का निर्माण पूरा होने की आस में हैं। वैसे अभी पुल तैयार होने में देर है। इस बीच डायवर्सन की मरम्मत जरूरी है।पुल निर्माण में तेजी लाने की मांगस्थानीय ग्रामीणों ने बटाने नदी में बन रहे पुल के निर्माण में तेजी लाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष से ही पुल में काम लगा है पर अब तक यह बनकर तैयार नहीं हो पाया। निर्माण की गति को उन्होंने अत्यंत धीमा होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण पूरा होने के बाद उनके
अगली स्टोरी