Attack on Prohibition Police Team During Alcohol Raid in Dawoodnagar मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस के वाहन पर हमला, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAttack on Prohibition Police Team During Alcohol Raid in Dawoodnagar

मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस के वाहन पर हमला

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना के भगवान बिगहा के जंगल में शराब के खिलाफ ड्रोन से छापेमारी करने गई मद्य निषेध पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल पुलिस वाहन को क्षति पहुंचाई बल्कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 3 Sep 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस के वाहन पर हमला

दाउदनगर थाना के भगवान बिगहा के जंगल में शराब के खिलाफ ड्रोन से छापेमारी करने गई मद्य निषेध पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल पुलिस वाहन को क्षति पहुंचाई बल्कि गिरफ्तार किए गए दो धंधेबाजों को छुड़ाकर शराब भी छीन ली। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले में पदस्थापित मद्य निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक संजय रजक के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान भगवान बिगहा निवासी रामजी सिंह और बलराम सिंह को 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान ही करीब 12-15 लोग लाठी-डंडे लेकर आ धमके और छापेमारी टीम से धक्का-मुक्की एवं गाली-गलौज करने लगे।

हमलावरों ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाकर भगा दिया और जब्त शराब भी छीन ली। इस दौरान पुलिस के सरकारी वाहन का शीशा भी टूट गया। सहायक अवर निरीक्षक की लिखित शिकायत पर दाउदनगर थाना में दोनों नामजद सहित 12-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।